कितने भी तुम यन्त्र लगा लो
संचालित कर तार वार से
बिना बैटरी नहीं चलेगा
या फिर किरणों से उधार ले
कितने यंत्र रोज बनते हैं
कितनी फिल्मे ३डी, Hडी
पर क्या जीत सका है कोई
इस प्रकृति का अपना नुस्खा
मैंने भी एक चित्र था खींचा
दो मंजिल के ऊपर जाकर
नीचे पेड़ की छाया थी जो
पत्ती पत्ते का तन हिलता
क्या प्राकृत का नया कैमरा
कितने पिक्सल का वो होगा
वही छवि गतिमान है रहती
या फिर शांत मूर्ती मौन सी
हम मानव उल्झे है ऐसे
तेरी मेरी चीज है अच्छी
पर मेरे शब्दों में गुंथकर
ऊपर वाले को भी सोचो
संचालित कर तार वार से
बिना बैटरी नहीं चलेगा
या फिर किरणों से उधार ले
कितने यंत्र रोज बनते हैं
कितनी फिल्मे ३डी, Hडी
पर क्या जीत सका है कोई
इस प्रकृति का अपना नुस्खा
मैंने भी एक चित्र था खींचा
दो मंजिल के ऊपर जाकर
नीचे पेड़ की छाया थी जो
पत्ती पत्ते का तन हिलता
क्या प्राकृत का नया कैमरा
कितने पिक्सल का वो होगा
वही छवि गतिमान है रहती
या फिर शांत मूर्ती मौन सी
हम मानव उल्झे है ऐसे
तेरी मेरी चीज है अच्छी
पर मेरे शब्दों में गुंथकर
ऊपर वाले को भी सोचो


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें