बुधवार, 21 मई 2014

पुष्प का जीवाश्म


दबा हुआ था पुष्प वो कबसे
मेरे हाथों से ही समर्पित
मैंने ही खुद को अर्पित कर
उसे सहेजा था जीवन भर

आज वो पन्ने फटे फटे से
झाँक रहा जीवाश्म पुष्प का
आतुर था अंतिम सांसों में
अपनी व्यथा रेख में खिंच कर

अलग नहीं थे उसके दल तब
माना की निष्प्राण नहीं था
फिर भी उसकी अंतिम इच्छा
का मुझको संज्ञान नहीं था

मैंने उसके रूप को खींचा
मन की यादों से फिर सींचा
शायद अब वो ना महकेगा
पुष्प रहेगा नाम तो उसका !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें