अब तो शाखों को भी शर्म आने लगी है
कुत्सित इंसान की भावनाएं जलाने लगी हैं
जिन की हंसी से तरु भी झूम लेता था
आज वो इनके पास आने से कतराने लगी हैं
जिनके स्पर्श से झूमती थी डालियाँ
जिन के लम्बे पेंगों से निशा भी लम्बी हो जाती थी
चांदनी पैर पसार कर धरा पर धराशायी होती थी
वही अब चीखों का परावर्तन जारी है
तब्दीलियाँ इसान से हैवान बनने की
रवानियत स्नेह से आसुरी तरजीह की
मुस्कान बदली मर्मान्तक चीखों में
सूखती शाखों का दर्द बया करती है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें